अगर आप राशनकार्ड रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग ही नहीं बल्कि जनपद का हर गरीब परिवार और राशनकार्ड धारक अब उज्ज्वला योजना का लाभ उठा सकेगा। सरकार ने उज्ज्वला योजना का विस्तार किया है। हालांकि इसके अंतर्गत सरकार ने कई नए नियम भी लागू किए गए हैं। इन्हीं के आधार पर गरीबी की स्थिति का आकलन किया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अुनसूचित जाति, जनजाति, अंत्योदय राशनकार्ड धारक और वन गुर्जरों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की ओर से एक मई 2016 को उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी।
योजना के अंतर्गत हरिद्वार जनपद को 97 हजार 536 गैस सिलिंडर वितरित करने का लक्ष्य दिया गया। अब तक उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 78 हजार 873 लोगों को लाभ दिया जा चुका है, लेकिन कई बार मांग के बाद भी योजना से अन्य पिछड़ा वर्ग वंचित रह गया।
14 बिंदुओं का घोषणा पत्र का भरकर जमा करना होगा।
अब सरकार ने योजना का विस्तार करते हुए हर राशनकार्ड धारक व गरीब को उज्ज्वला योजना का लाभ देने की योजना बनाई है। इससे हरिद्वार जनपद के 3 लाख 95 हजार राशनकार्ड धारक योजना में शामिल हो जाएंगे, लेकिन राशनकार्ड धारक को उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए गरीबी की स्थिति दर्शाने वाले 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र का भरकर जमा करना होगा।
इसके बाद मुख्यालय स्तर पर इन बिंदुओं के उत्तर के आधार पर ही ओवदक का चयन उज्ज्वला योजना के लिए किया जाएगा और अपात्रों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। परिवार में किसी के नाम गैस सिलिंडर न हो उसे ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा। सरकार के नियमों के अनुरूप जिस परिवार की आय सालाना पांच लाख रुपये से अधिक है, उस परिवार को राशन कार्ड की सुविधा नहीं दी जाएगी।
पांच किलो का गैस सिलिंडर भी ले सकेंगे
परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण योजना के अंतर्गत बड़ा सिलिंडर लेने में अक्षम हैं, उनके लिए भी सरकार नई सौगात लेकर आई है। सूत्रों की मानें तो ऐसे परिवार जो बड़ा सिलिंडर रीफिल नहीं करा सकते, उन्हें पांच किलोग्राम वाले छोटे सिलिंडर दिए जाएंगे। ताकि वह आसानी से सिलिंडर रीफिल करा सकें।
सरकार ने उज्ज्वला योजना का विस्तार किया है। इसके तहत अब हर राशनकार्ड धारक को सरकार की कल्याणकारी उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आधारकार्ड और राशन कार्ड होना अनिवर्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें