अलर्ट: JIO की ये अहम सर्विस 27 फरवरी से हो जाएगी बंद ! - CSC KNOWLEDEGBASE

News

Post Top Ad

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

अलर्ट: JIO की ये अहम सर्विस 27 फरवरी से हो जाएगी बंद !

अलर्ट: JIO की ये अहम सर्विस 27 फरवरी से हो जाएगी बंद


अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो ये खबर आपको जरूर जानना चाहिए। रिलायंस जियो अपनी एक अहम सर्विस 27 फरवरी से बंद करने वाला है। जियो की इस सर्विस का इस्तेमाल तमाम जियो ग्राहक करते हैं। अब ये सर्विस 27 फरवरी से बंद हो जाएगी।




जियो मनी सर्विस होगी बंद 
रिलायंस जियो ने एलान किया है कि 27 फरवरी से जियो मनी वॉलेट की सर्विस बंद हो जाएगी। इस संबंध में जियो ने ग्राहकों को SMS के जरिए जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि 27 फरवरी से जियो वॉलेट से पैसों को बैंक में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाएगी।


RBI की गाइडलाइन्स के बाद लिया फैसला 
हाल ही में आरबीआई ने मोबाइल वॉलेट को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी जिसमें मोबाइल वॉलेट प्रदाता कंपनी को ग्राहकों की केवाइसी को अपडेट करने के लिए आदेश जारी किया गया था। अब जियो ने इन्ही गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए जियो मनी की सुविधा को बंद करने का एलान किया है।


RBI की गाइडलाइन्स
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान हेतु कराए जा रहे केवाईसी (Know Your Customer, KYC) प्रक्रियाओं को पूरा करने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से निपटने के लिए केवाईसी मानदण्डों में संशोधन किया. आरबीआई द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश 23 जुलाई 2013 को जारी किये गये.
आरबीआई के द्वारा संशोधित नियमो के अनुसार बैंक अधिक जोखिम वाले ग्राहकों से दो वर्ष में एक बार, मध्यम जोखिम वाले ग्राहकों से आठ वर्षों में एक बार तथा निम्न जोखिम वाले ग्राहकों से 10 वर्षों एक बार केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के आदेश दिये.
आरबीआई के नये नियमों के तहत बैंकों को अपने ग्राहकों से कारोबारी संबंध प्रगाढ़ बनाने के लिए वर्तमान पहचान की प्रणाली को ही अपनाये रखने की भी छूट होगी.
विदित हो कि केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न बैंकों तथा ग्राहकों को निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने में काफी दिक्कतें आ रहीं थीं. इसी समस्या से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों में ढील दी.


जियो शुरु कर सकता है पेमेंट बैंक 
रिलायंस जियो ने आरबीआई गाइडलाइन पर जानकारी देने से इंकार कर दिया है। हालांकि वह ये जरूर बता रहे हैं कि पैसों के ट्रांसफर से संबंधित जो भी जरूरी दिशा निर्देश होंगे उनके लिए जरूरी लाइसेंस लेकर जियो पेमेंट बैंक शुरु किया जाएगा।

पेमेंट सर्विस शुरु होने के बाद भेज सकेंगे पैसे 
कंपनी ने यह नहीं बताया है कि जियो पेमेंट सर्विस कब से शुरु होगी। हां ये जरूर स्पष्ट किया है कि एक बार जब लाइसेंस मिलने के बाद पेमेंट सर्विस शुरु होगी तो फिर बैंक से पैसे ट्रांसफर करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।


26 फरवरी तक बैंक में भेज सकते हैं पैसे 
इसके अलावा जियो ने ग्राहकों को अलर्ट भेजते हुए कहा है कि ग्राहक 26 फरवरी तक जियो वॉलेट में पड़े हुए अपने पैसों को बैंक में ट्रांसफर कर लें ताकि बाद में उन्हें कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। बाद में पैसे ट्रांसफर करने पर कुछ फीस अदा करनी पड़ सकती है। इसलिए आप 26 तारीख से पहले ही जियो वॉलेट अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर दें। ये ट्रांसफर सिर्फ एक ही बार करना होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad