एनईईटी 2018: आवेदन पत्र जारी, परीक्षा तिथियाँ, पैटर्न, पाठ्यक्रम
NEET 2018 के आवेदन पत्र 8 फरवरी 2018 से प्रारम्भ हो गए हैं। NEET 2018 (एनईईटी-नीट) की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी | यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस (MBBS & BDS) कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए किया जाता है | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नीट परीक्षा को राष्ट्र के विभिन्न शहरों में आयोजित करता है | नीट परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल तथा डेंटल स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं | वर्ष 2016 से AIPMT परीक्षा के स्थान पर नीट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है | (MBBS & BDS) कोर्स में प्रवेश नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर होगा | इस लेख के माध्यम से छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
NEET 2018 के आवेदन पत्र 8 फरवरी 2018 से प्रारम्भ हो गए हैं ! आवेदन पत्र के लिए यहाँ क्लिक कर्रें
NEET 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी !
NEET 2018 की महत्वपूर्ण तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं !
NEET (नीट) महत्वपूर्ण तिथियाँ
छात्र यहाँ पर NEET की इम्पोर्टेन्ट तिथियाँ (Dates) देख सकते हैं:
प्रसंग | तिथियाँ |
आवेदन पत्र आरम्भ | 8 फरवरी 2018 (प्रारम्भ) |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 9 मार्च 2018 |
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि | 10 मार्च 2018 |
आवेदन पत्र में सुधार | 12 – 16 मार्च 2018 |
प्रवेश पत्र आवंटन | अप्रैल 2018 |
परीक्षा तिथि | 6 मई 2018 |
परीक्षाफल की घोषणा | 5 जून 2018 |
काउंसलिंग आरम्भ (पहली) | 12 जून से 24 जून 2018 |
नीट पाठ्यक्रम
नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के द्वारा निर्धारित किया जाएगा | पाठ्यक्रम (Syllabus) का निर्धारण विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रम तथा CBSE, NCERT & COBSE पाठ्यक्रम की समीक्षा के बाद किया जाएगा | पाठ्यक्रम में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान विषय समिल्लित होंगें |
परीक्षा की तैयारी
- सबसे पहले छात्र, नीट परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
- अपनी दिनचर्या के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित समय निर्धारित करें |
- परीक्षा की तैयारी (preparation) के लिए सही पुस्तकों तथा अध्ययन सामग्री का प्रयोग करें |
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैंपल पेपर को भी हल करें |
- परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का ख्याल रखें तथा परीक्षा को लेकर तनाव आदि ना रखें |
नीट प्रवेश पत्र 2018
सफलतापूर्वक पंजीकृत छात्र नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र (NEET Admit Card 2018) ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | प्रवेश पत्र अप्रैल माह के पहले सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगे | किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र पोस्ट के माध्यम से नहीं दिए जाएँगे | प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि एवं समय आदि लिखा हुआ होगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा |
नीट उत्तर कुंजी 2018 (NEET Answer Key 2018)
उत्तर कुंजी परीक्षा होने के एक सप्ताह तक जारी की जाएगी | नीट उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के द्वारा जारी की जाएगी | छात्रों को एक अवसर प्रदान किया जाएगा उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी को सही करने के लिए | छात्रों को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी के निवारण के लिए 1000 रु. प्रति त्रुटी भुगतान करना होगा |
नीट परीक्षा फल 2018 (NEET Result 2018)
नीट परीक्षा फल को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा 5 जून 2018 को जारी किया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल अपना अनुक्रमांक संख्या तथा अन्य जानकारी वेबसाइट में डाल कर देख सकते हैं | छात्रों को सलाह दी जाती है की अपने परीक्षा फल की फोटोकॉपी करके अपने पास सुरक्षित रखें | प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक मेरिट सूचि बनायी जाएगी जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश प्राप्त होगा |
नीट काउंसलिंग 2018 (NEET Counselling 2018)
छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में मेरिट सूचि के आधार पर भाग ले सकते हैं | मेरिट सूचि नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर बनायी जाएगी | 15% (All India) सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के द्वारा आयोजित करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को अपनी रैंक के अनुसार प्रवेश के लिए कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे | सीटो का आवंटन, छात्रों के द्वारा भरे हुए विकल्पों, रैंक तथा कॉलेजों में उपस्थित सीटो के आधार पर होगा |
अगर छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें