CBSE NEET 2018 #2- FULL REGISTRATION PROCESS FOR DIRECT CANDIDATE OR CSC... - CSC KNOWLEDEGBASE

News

Post Top Ad

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

CBSE NEET 2018 #2- FULL REGISTRATION PROCESS FOR DIRECT CANDIDATE OR CSC...

एनईईटी 2018: आवेदन पत्र जारी, परीक्षा तिथियाँ, पैटर्न, पाठ्यक्रम

NEET 2018 के आवेदन पत्र  8 फरवरी 2018 से प्रारम्भ हो गए हैं। NEET 2018 (एनईईटी-नीट) की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी | यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस (MBBS & BDS) कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए किया जाता है | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नीट परीक्षा को राष्ट्र के विभिन्न शहरों में आयोजित करता है | नीट परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल तथा डेंटल स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं | वर्ष 2016 से AIPMT परीक्षा के स्थान पर नीट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है | (MBBS & BDS) कोर्स में प्रवेश नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर होगा |  इस लेख के माध्यम से छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।





NEET 2018 के आवेदन पत्र 8 फरवरी 2018 से प्रारम्भ हो गए हैं !  आवेदन पत्र के लिए यहाँ क्लिक कर्रें  
NEET 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी !
NEET 2018 की महत्वपूर्ण तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं !

NEET (नीट) महत्वपूर्ण तिथियाँ

छात्र यहाँ पर NEET की इम्पोर्टेन्ट तिथियाँ (Dates) देख सकते हैं:
प्रसंगतिथियाँ
आवेदन पत्र आरम्भ8 फरवरी 2018 (प्रारम्भ)
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि9 मार्च 2018
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि10 मार्च 2018
आवेदन पत्र में सुधार12 – 16 मार्च 2018
प्रवेश पत्र आवंटनअप्रैल 2018
परीक्षा तिथि6 मई 2018
परीक्षाफल की घोषणा5 जून 2018
काउंसलिंग आरम्भ (पहली)12 जून से 24 जून 2018

नीट पाठ्यक्रम

नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के द्वारा निर्धारित किया जाएगा | पाठ्यक्रम (Syllabus) का निर्धारण विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रम तथा CBSE, NCERT & COBSE पाठ्यक्रम की समीक्षा के बाद किया जाएगा | पाठ्यक्रम में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान विषय समिल्लित होंगें |

परीक्षा की तैयारी

  • सबसे पहले छात्र, नीट परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
  • अपनी दिनचर्या के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित समय निर्धारित करें |
  • परीक्षा की तैयारी (preparation) के लिए सही पुस्तकों तथा अध्ययन सामग्री का प्रयोग करें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैंपल पेपर को भी हल करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का ख्याल रखें तथा परीक्षा को लेकर तनाव आदि ना रखें |

नीट प्रवेश पत्र 2018

सफलतापूर्वक पंजीकृत छात्र नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र (NEET Admit Card 2018) ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | प्रवेश पत्र अप्रैल माह के पहले सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगे | किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र पोस्ट के माध्यम से नहीं दिए जाएँगे | प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि एवं समय आदि लिखा हुआ होगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा |

नीट उत्तर कुंजी 2018 (NEET Answer Key 2018)

उत्तर कुंजी परीक्षा होने के एक सप्ताह तक जारी की जाएगी | नीट उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के द्वारा जारी की जाएगी | छात्रों को एक अवसर प्रदान किया जाएगा उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी को सही करने के लिए | छात्रों को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी के निवारण के लिए 1000 रु. प्रति त्रुटी भुगतान करना होगा |

नीट परीक्षा फल 2018 (NEET Result 2018)

नीट परीक्षा फल को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा 5 जून 2018 को जारी किया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल अपना अनुक्रमांक संख्या तथा अन्य जानकारी वेबसाइट में डाल कर देख सकते हैं | छात्रों को सलाह दी जाती है की अपने परीक्षा फल की फोटोकॉपी करके अपने पास सुरक्षित रखें | प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक मेरिट सूचि बनायी जाएगी जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश प्राप्त होगा |

नीट काउंसलिंग 2018 (NEET Counselling 2018)

छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में मेरिट सूचि के आधार पर भाग ले सकते हैं | मेरिट सूचि नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर बनायी जाएगी | 15% (All India) सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के द्वारा आयोजित करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को अपनी रैंक के अनुसार प्रवेश के लिए कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे | सीटो का आवंटन, छात्रों के द्वारा भरे हुए विकल्पों, रैंक तथा कॉलेजों में उपस्थित सीटो के आधार पर होगा |
अगर छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad